Best 250+ Sad Shayari in Hindi 2024
Sad Shayari in Hindi: दुखद कविताओं के हमारे विशेष संग्रह में आपका स्वागत है! यदि आप यह बताना चाहते हैं कि आप कितना दर्द और उदासी महसूस करते हैं, तो आप सही जगह पर हैं। ये दुखद कविताएँ आपको अपनी भावनाओं को सौम्य और सार्थक तरीके से व्यक्त करने में मदद करने के लिए हैं। चाहे आप इसलिए दुखी हों क्योंकि आपने कुछ खो दिया है, आपका दिल टूट गया है, या आप कठिन समय का सामना कर रहे हैं, हमारी कविताएँ आपको यह व्यक्त करने में मदद करेंगी कि आप किस दौर से गुज़र रहे हैं।
दर्द भरी शायरी के साथ, आप खास शब्दों का इस्तेमाल करके अपने दुख और तकलीफ़ की भावनाओं को साझा कर सकते हैं। ये शायरी आपके अंदर के दर्द को अच्छे और मार्मिक तरीके से दिखाने में मदद करती हैं। क्या ये शायरी आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करती हैं? हमारे संग्रह को देखें और देखें कि ये शब्द आपके दिल तक कैसे पहुँच सकते हैं!
Sad Shayari in Hindi
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए !
शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है !
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे !
प्यास इतनी है मेरी रूह की गहराई में
अश्क़ गिरता है तो दामन को जला देता है !
Sad Shayari in Hindi for Life
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं !
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है !
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!
Hindi Sad Shayari in English
Apne Aap Ko Uske Tarah Likh Paun,
Ek Aisa Kirdaar Dhoondh Raha Hoon.
Yakeen Tha Ki Tum Bhool Jaoge Mujhko,
Khushi Hai Ki Tum Ummeed Par Khare Utre
Tere bin zindagi adhoori si lagti hai,
Har pal khaali sa lage aur tanhaai si lagti hai,
Maine toh tujhe bhula diya tha,
Par tu aaj bhi meri har saans mein basti hai.
Tanhai ki andheri raat mein,
Mera dil 💓rota hai 😭rota hai,
Kya karoon kisse kahoon,
Dard-e-dil ka afsana hota hai hota hai.
Jab Tak Paisa Mere Naseeb Me Tha,
Wo Mere Bahut Hi Zyada Kareeb Tha.
Heart Touching Sad Shayari in Hindi
यकीन मानिए दोस्तो,
मुझे यकीन ने मारा है..!!!
जिन्हे पाने में ज़माने लगे हैं,
वो अब दिल तोड़ के जाने लगे हैं..!!
इश्क खुद खुशी का धंधा है,
अपनी ही लास अपना ही कंधा है..!!!
सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में !
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !
Sad Shayari with Images in Hindi
जैसे जैसे लिखने का हुनर निखरता गया,
झूट संवरता गया, सच बिखरता गया..!!!
कैसे मुमकिन है राहे मोहब्बत में,
महबूब छोड़ जाए और दिमाग ठीक रहे..!!!
हिसाब किताब हमसे ना पूछ जिंदगी,
तूने सितम नही गिने हमने ज़ख्म नही गिने..!!!
मत कीजिए मुझपर यकीन
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हु !
सामने बैठे रहो मेरे दिल को करार आएगा
जितना तुम्हें देखेंगे उतना ही प्यार आएगा !
Alone Sad Shayari in Hindi
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते.!!!
फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा,
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो.!!!
बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु..!!!
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!
खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता !
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
नाराज़ क्यों होते हो चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से,
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो !!
तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब,
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए !!
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं !!
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को,
जब भी लिखा गुनाह लिखा !!
दिल लगाने की फिर से हसरत न होगी
इतना टूटा हूँ की फिर से मोहब्बत न होगी
मेरे अरमानो बस यही कीमत थी शायस
इस बेहतर मिल सके ऐसी कीमत न होगी।
Friendship Sad Shayari in Hindi
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए
हम को यारों ने याद भी न रखा
'जौन' यारों के यार थे हम तो
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आज़माते जाइए
ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता
Broken Heart Sad Shayari in Hindi
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है…!
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो…!
मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई…!
मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है…!
हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो…!
Family Sad Shayari in Hindi
परिवार में अपनों का प्यार मिलना तो दूर की बात,
अपनों का साथ मिल जाये उतना ही काफी है।
जहां पर रिश्ते मतलब के लिए रखे जाते है,
वो रिश्ते ज्यादा दिनों तक नही टिक पाते है।
कहने को तो सब अपने होते है पर,
वक्त के साथ अपने भी औकात दिखाते है।
यहां कोई नही अपना होता है,
मतलब पूरे होते ही अपने भी पराये हो जाते है।
मौसम तो धीरे से बदलता है,
मगर जो अपने होते है वो बहुत जल्दी बदल जाते है।
Attitude Sad Shayari in Hindi
अभी तो खामोशी है इसके बाद शोर आयेगा
आज तुम्हारा है कल अपना भी दौर आएगा।।
जो तुम में है कुछ देर की कहानी है,
अपनी तो अकड़ ही खानदानी है ।
हम तो अपने आप में नवाब लगते हैं
आप को क्यों न जाने खराब लगते हैं
जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते,
और जो शौक हम पालते है, वो सबके बस की बात नहीं!
मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा!
Gulzar Sad Shayari in Hindi
दौलत नहीं शोहरत नहीं,न वाह चाहिए
“कैसे हो?” बस दो लफ़्जों की परवाह चाहिए
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है
कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता
जब से तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ से लगाई है
मीठा सा गम मीठी सी तन्हाई है।
पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी।
दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है।
Husband Wife Sad Shayari in Hindi
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है
पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा
Breakup Sad Shayari in Hindi
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.
हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है
छोड़ दी दुनियादारी
हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है..!!
Punjabi Sad Shayari in Hindi
ਮੁਹੱਬਤ ਵੀ ਉਧਾਰ ਦੇ ਵਾਂਗ ਹੈ ਲੋਕ ਲੈ
ਤਾਂ ਲੈਂਦੇ ਨੇਂ ਪਰ ਦੇਣਾ ਭੁੱਲ ਜਾਂਦੇ ਨੇਂ.😔
ਤੂੰ ਹੈਰਾਨ ਹੀ ਕਰਦੇ ਹਾਲ ਪੁੱਛ ਕੇ ਮੇਰਾ,ਸਭ ਠੀਕ ਹੈ ਕਹਿਕੇ ਮੈਂ ਵੀ ਕਮਾਲ ਕਰ ਦੇਣਾ😊
ਮੋਹ ਮਾਇਆ ਵੱਲ ਨਹੀਂ ਰੱਬਾ ਤੂੰ ਆਪਣੇ ਵੱਲ ਖਿੱਚ
ਮੇਰਾ ਦਿਲ ਨਹੀਂ ਲਗਦਾ ਹੁਣ ਦੁਨੀਆ ਦੇ ਵਿੱਚ💯..!!
प्यार नाल खट्टना जे प्यार सज्जणा,
हस्स खेड जिन्दगी लघा सज्जणा,
लुट्टी चल्ल मौजा नीवा हौके क्युकी इस
दुनिया ते मिलना नी वार वार सज्जणा।
समुन्द्र दे किनारे घर नहीं हुँदै
गमा बीच डूब के गुजरे नहीं हुंदे
सुख दुःख दा साथ दिन रात दा
हर पल मौजां दे हुलारे नहीं हुंदे
Maa Sad Shayari in Hindi
मां सबकी जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नही ले सकता…!
मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है…!
दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है…!
जब दवा काम नही आती,
तब मां की दुआ काम आती है…!
सुकून लिखूं या “मां” !
बात तो एक ही है…!
Motivational Sad Shayari in Hindi
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है..!!!
पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पे नज़र रख,
किनारा मिले ना मिले तहरने का हुनर रख..!!!
मेरी महनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझसे ना कहना बाप की दी हुई दौलत उडाता है..!!!
नौकरी करना भी आसान नहीं है दोस्त,
घर आने से ज्यादा, घर चलाना जरूरी हो जाता है..!!!
कमियाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलती है..!!!