Best New 150+Motivational Shayari in Hindi

Motivation Shayari

Motivational Shayari in Hindi: हमारे पास हिंदी शायरी का खास संग्रह है, जो सफलता, प्यार और जीवन के उतार-चढ़ाव पर आधारित है। ये शायरी आपको प्रेरित करेंगी और कठिन समय में साहस से भर देंगी।

Motivational Shayari

Motivation Shayari
Motivational Shayari
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है :!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए :!
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो :!
खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तभी दिखाओ जब सामने बादशाह हो :!
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है,
उसके क़दमों में सारा जहाँ होता है :!

Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते है :!

मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है :!
मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे :!
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है :!
मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है :!

Success Motivational Shayari

Success Motivational Shayari
Success Motivational Shayari

Read Also: Romantic Shayari in Hindi

Life Motivational Shayari

Life Motivational Shayari
Life Motivational Shayari
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है :!
मोहताज नहीं हम किस्मत के मेहनत इतना
करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी :!
मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे
आज और अभी से हम जी तोड मेहनत करेंगे :!
Bro पहले कैरियर सेट करो
फिर देखो लड़कियां कैसे Set होती है :!
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है :!

Motivational Shayari in English

Motivational Shayari in English
Motivational Shayari in English
Never stop trying Never stop believing
Never give up Your day will come :!
Open your eyes, look at the earth, look at the eye,
look at the sky Just look at the sun rising from the east :!
If you are always trying to be normal,
You will never know how amazing you can be :!
Hard work always important for success,
But smart work will make you best :!
Every next level of your life
Will demand a different you :!

Read Also: Funny Shayari in Hindi

Love Motivational Shayari

Love Motivational Shayari
Love Motivational Shayari
जो माँ बाप के ज़्यादह लाडले होते हैं,
अकसर ज़िंदगी ‌उनसे कठिन इम्तेहान लेती है :!
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नही होती
बस वक़्त के साथ खामोश हो जाती है :!
जरूरी तो नही की हर पल तेरे पास रहूँ
मोहब्बत और इबादत दूर से भी की जाती है :!
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं :!
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला। :!

Motivational Shayari 2 Lines

Motivational Shayari 2 Lines
Motivational Shayari 2 Lines
सब कुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं :!
अटल विश्वाश रखो मन को उदास मत करो
अपनी पहचान रखो औरों से आस मत करो :!
उड़ान तो भरना है
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े :!
मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है :!
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं :!

Motivational Shayari on Teacher in Hindi

Motivational Shayari on Teacher in Hindi
Motivational Shayari on Teacher in Hindi
गुरु की करके वंदना बदल भाग्य के लेख
बिना आंख के सूर ने कृष्ण लिए थे देख :!
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं :!
मिले थे मंज़िल आपको आपने उसे गवा दिया
हमें पढ़ाने में आपने खुद को ही भुला दिया :!
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया :!
दुनिया ने मुझे ठुकराया मैं दुनिया को ठुकरा रहा हूँ
दिए जो आप ने तालीम
उसे पे जिए जा रहा हूँ :!

Student Success Motivational Shayari

Student Success Motivational Shayari
Student Success Motivational Shayari
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं बस
एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है :!
खुद की मदद और खुद के ख्वाब खुद ही पूरे करने
पड़ते हैं दूसरों से आस तो हारे हुए लोग लगाते हैं :!
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो :!
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर जीत जो कुछ भी हो अपने पास होगा! :!
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!

Best Motivational Shayari

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari
तू बस मेहनत कर, गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे :!
छोड़ दो किस्मत कि आप बात अगर कठिन मेहनत
है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ :!
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं :!
मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,
बस वही इस दुनिया को बदलता है :!
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं :!

Zindagi Motivational Shayari

Zindagi Motivational Shayari
Zindagi Motivational Shayari
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है :!
मोहताज नहीं हम किस्मत के मेहनत इतना
करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी :!
मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे
आज और अभी से हम जी तोड मेहनत करेंगे :!
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है :!
Bro पहले कैरियर सेट करो
फिर देखो लड़कियां कैसे Set होती है :!

Motivation Shayari in Hindi 2 Line

Motivation Shayari in Hindi 2 Line
Motivation Shayari in Hindi 2 Line
पापा की मेहनत को एक नहीं पहचान देनी है
कैसे हार जाऊं मुश्किलों से
अभी तो मां के हाथों में पहले कमाई देनी है :!
 कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है :!
  समय ना लगाओ तय करने मेंआपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगाआपका क्या करना है :!
  बारिश बहुत हसीन होती है,लेकिन सिर्फ उनके लिए,
जिनके मकान पक्के होते हैं :!
   माचिस की तिल्लीएक जैसे ही होती हैं,
लेकिन कुछ दीये जलाती है,तो कुछ घर :!

Sad Motivational Shayari

Sad Motivational Shayari
Sad Motivational Shayari
सब कुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं :!
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं :!
कभी बुरा समय आए तो याद रखना,कुदरत भी
उनके साथ खेलती है,जो अच्छे खिलाड़ी होते हैं :!
याद रखें ज्यादा बात करने वाले कभी कुछ कर नहीं पाते,
और कुछ कर कर दिखाने वाले,ज्यादा बातें नहीं करते :!
आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आप,
किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे :!

Attitude Motivational Shayari

Attitude Motivational Shayari
Attitude Motivational Shayari
बढ़ 👣 रहे हैं आगे, हम भी धीरे धीरे 🚶🏼🚶🏼 |एक दिन हमारे नाम का भी तूफ़ान 🌪️ आएगा  :!
मेरी ज़िंदगी की सिर्फ़ दो ही मंज़िल हैं एक जीत और दूसरी मौत :!
Ignore तो बच्चे करते हैं,
हम तो भूल ही जाते हैं :!
हाथ तो उठा कर दिखाओअगर अर्थी न उठा दें तो कहना :!
ज़िंदगी में एक ही उसूल बनाओजो आपसे जलता हो उसे और जलाओ :!

Motivational Shayari in Punjabi

Motivational Shayari in Punjabi
Motivational Shayari in Punjabi
ਵਕਤ ਹਮੇਸ਼ਾ ਤੁਹਾਡਾ ਹੈ, ਚਾਹੇ ?ਇਸਨੂੰ ਸੌ ਕੇ ਗਵਾ ਲਉ ।। ਚਾਹੇ ਮਿਹਨਤ??‍♂ ਕਰਕੇ ਕਮਾ ਲਵੋ” :!
ਮਿਹਨਤ ਪੱਲੇ ਸਫਲਤਾ, ਆਲਸ ਪੱਲੇ ਹਾਰ , 
ਆਕੜ ਪੱਲੇ ਔਕੜਾਂ, ਮਿੱਠਤ ਦੇ ਸੰਸਾਰ :!
ਸਮਾਂ ਵੀ ਝੁਕਜੂ ਤੂੰ ਮੂਹਰੇ ਅੜ੍ਹ ਕੇ ਤਾਂ ਦੇਖ | ਸਵਾਦ ਬਹੁਤ ਆਉਂਦਾ ਸੱਚੀਂ ਤੂੰ ਜਿੰਦਗੀ ਨਾਲ ਲੜ ਕੇ ਤਾਂ ਦੇਖ  :!
ਹਲਾਤਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਬਦਲਨਾ ਸਿਖ ਲਵੋ, ਸਾਰੀ ਉਮਰ ਜਿੰਦਗੀ ਇਕੋ ਜਿਹੀ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੀ  :!
ਆਪਣੇ ਜ਼ਮੀਰ ਨੂੰ ਉੱਚਾ ਕਰ ਮਿੱਤਰਾਂ ਵੇਖੀ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਮਹਿਲ ਵੀ ਓਹਦੇ ਅੱਗੇ ਛੋਟੇ ਹੋ ਜਾਣਗੇ  :!

Related Posts