50+ Bewafa Shayari in Hindi (2024)
अक्सर, जब हमें प्यार में अचानक धोखा मिलता है, तो हमारा दिल टूट जाता है और हम बेवफ़ा शायरी में सुकून ढूँढ़ने लगते हैं। शायद हम अपने बेवफ़ा महबूब को वापस नहीं पा सकते, लेकिन शायरी के ज़रिए हम अपने जज़्बात का इज़हार कर सकते हैं। इस तरह हम उन्हें यह महसूस करा सकते हैं कि उनके धोखे ने हमारे दिल पर कितना गहरा असर छोड़ा है
हमारी पेश की गई बेवफ़ा शायरी का संग्रह आपके टूटे दिल को राहत देने के लिए है। इस शायरी के माध्यम से, आप उन बेवफ़ा यादों से उबर सकते हैं जो आपके दिल को चोट पहुँचा चुकी हैं। अगर आप एकांत में इन शायरी को दिल से महसूस करेंगे, तो आपको 50 से भी अधिक बेहतरीन बेवफ़ा शायरी मिलेंगी, जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपको राहत का एहसास दिलाएंगी
Bewafa Shayari
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं मगर
तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं :!
दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला :!
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए :!
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं :!
तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा :!
Bewafa Shayari Hindi
बेवफाओं का शोर है यहाँ और,
तुम कहते हो,उल्फत है मुझसे :!
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता :!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी :!
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए :!
हमने उन्हें वफा का आइना क्या दिखाया,
उन्होंने तो हमे ही बेवफा कह दिया :!
Dard Bhari Bewafa Shayari
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है :!
इस तरह से आशिकी का असर हुआ है
दिल भी एक बेवफा के नजर हुआ है
उसने मेरे लहू से खंजर भर दिया है
दिल के पार इधर से उधर हुआ है :!
अक्सर तुम्हारे प्यार में जलना पड़ा मुझे
फिर भी तुम्हारे साथ में चलना पड़ा मुझे
मैं बेवफा नहीं हूं, यकीन मेरा कीजिए
जब तुम बदल गए तो बदलना पड़ा मुझे :!
वो सितमगर ही सही इकरार तो किया
हम जैसे को थोड़ा सा प्यार तो किया
तड़प रहे थे उसकी आशिकी के लिए
बेवफा ही सही इजहार तो किया :!
हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम :!
Bewafa Dost Shayari
तेरी दोस्ती ने दिया सकूं इतना की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर कि तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे :!
मुझे दोस्ती के दावे नहीं आते यार,
बस एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना :!
चाँद-सितारों के आगे भी अपने जैसा ही कोई जहाँ होगा,
जो ना दिखा हो धरती पे, जाने कैसा समां होगा,
जाने कितनी खूबसूरती बिखरी होगी वहां की फिज़ाओ में,
मगर आप जैसा बेवफा दोस्त वहां भी कहा होगा :!
अब दोस्तो के दिलो में
दोस्ती के फूल नहीं खिलते
दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं :!
किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो,
मुझे मतलबी ना समझ लेना मेरे दोस्त,
क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है :!
Bewafa Shayari Gujarati
કહી તો દઉં એની બેવફાઈની વાતો બધાને,
પણ કોઈ એને ખરાબ કહેએ મને પસંદ નથી :!
એ લોકો હંમેશા બેવફાઈ કરે જ છે,
જેને તમે એની ઓકાતથી પણ વધુ પ્રેમ કરો છો :!
તું બેવફા બની ગઈ,
અને હું શાયર બની ગયો :!
તું પણ અરીસા જેવી બેવફા નીકળી,
જે સામે આવ્યું એનીજ થઈ ગઈ :!
માફી ભૂલની હોય છે,
બેવફાઈ કરવાની નહી :!
Bewafa Shayari Image
फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती :!
आजकल कुछ ऐसे दर्द देती है बेवफा की याद
सो जाऊं तो जगा देती है और जाग जाऊं तो रुला देती है :!
यू बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो :!
तुम्हारी बेवफाई ने दिल को तोड़ दिया,
ख्वाबों को बर्बाद कर दिया।
दर्द ये दिल का इतना है गहरा,
तुम्हारे बिना जीना है मुश्किल सा :!
जिसमें कई राज दफन हैं एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं
मेरी शायरी पर यकीं कर एक बेवफा इंसान हूं मैं :!
Bewafa Sad Shayari
लाख दिये जला के देख लिये, मैंने अपनी गली में,💜
पर रोशनी तो तब होगी, जब वो आयेगे :!
ये इश्क भी क्या चीज़ है एक वो है जो धोखा
दिए जाते हैं और एक हम है मौका दिए जाते हैं :!
क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की :!
तुम्हारी बेवफाई ने दिल को तोड़ दिया है,
ख्वाबों को तुम्हारे बिना बस रोड़ा दिया है।
जब तुम थे, हर लम्हा खुशियों से भरा था,
अब तुम्हारी यादों ने हर दिन को तन्हा कर दिया है :!
ग़म ने जब चेहरे पर छाया,
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान भूलाया।
कहाँ गयी वो वफा और प्यार,
बस तुम्हारी यादों में बिताया हर प्यारा सा बरसाती रात :!
Bewafa Shayari in English
Tujhe bhulane ki koshish ki,
par tu har pal mere saath hai,
dil toota hai tere bina,
par tere bina jeene ki baat hai :!
Is Qadar Musalsil Theen Shiddatein Judai Ki,
Aaj Pehli Bar Us Sy Mein Ny Bewafai Ki :!
Ay Dill Ky Tukry,
Tu Dill Sy Juda Na Hona,
Yeh Duniya Bewafa Hai,
Tu Bewafa Na Hona :!
Mene Bhi Kise se Pyaar Kiya Thha.
Raho Me Unka Intijaar Kiya Thha.
Hume Kya Pata Thha Vo Bhul Jayngi Humey,
Kasoor Uska Unka Nahi Hmara Thha,
JO ak Bewafa Se Jaan Se Jyada Pyar Kiya Thha :!
Tere jane ke baad bhi,
tere khayal saath saath hai,
teri yaadon ki hawaon mein,
mera dil udaas saath saath hai :!
Bewafa Shayari 2 Line
वो मिली भी तो क्या मिली, बन के बेवफा मिली
इतने मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली :!
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी :!
तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है :!
जिंदगी की राहों में मिलते हैं ये धोखेबाज,
दिल को लगा कर छोड़ गए, वादे किए वादे तोड़ गए :!
दिन का क्या है दिन तो सबका ही ढलेगा
धोखा देने वाली धोखा तुझे भी मिलेगा :!
Bewafa Shayari in Punjabi
ਜੋ ਹੱਸਦੇ ਹੱਸਦੇ ਰੋ ਪੈਂਦੇ ਉਹ ਵਕਤ ਦੇ ਮਾਰੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ
ਜੋ ਰੌਦੇਂ ਰੌਦੇਂ ਹੱਸ ਪੈਂਦੇ ਉਹ ਇਸ਼ਕ ਚ ਹਾਰੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ :!
ਜੇ ਤੇਰੇ ਜਿਸਮ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਹੁੰਦਾ ਤਾ ਘਰੋਂ ਚੱਕ ਲੈ ਜਾਂਦਾ
ਪਰ ਪਿਆਰ ਤੇਰੀ ਰੂਹ ਨਾਲ ਆ ਤਾਹੀਂ ਰੱਬ ਕੋਲੋਂ ਤੈਨੂੰ ਮੰਗਦਾ :!
ਕਦੇ ਰੋਇਆ ਕਰੇਗੀ ਕਦੇ ਹੱਸਿਆ ਕਰੇਗੀ
ਗੱਲਾਂ ਮੇਰੀਆਂ ਜਦੋ ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਦੱਸਿਆ ਕਰੇਂਗੀ :!
ਕਦੇ ਨਾ ਜਿੱਤਦੀ ਤੈਨੂੰ ਸੱਜਣਾ
ਜੇ ਮੈਂ ਦਿਲ ਤੇਰੇ ਅੱਗੇ ਹਾਰੀ ਨਾ ਹੁੰਦੀ :!
Bewafa Shayari Marathi
माझी लाख इच्छा होती की, ती मला मिळावी
पण हाय रे नशीब ती मिळालीच नाही. :!
तुला लवकरच कळेल की, माझं असणं काय होतं
आणि तुझ्या आयुष्यात माझं नसणं काय असेल :!
काच तुटली तर आवाज येतो पण
हृदय तुटल्यावर कधीच आवाज येत नाही :!
दुरावा एवढा वाढला नसता जर
आधीच याबाबत निर्णय घेतला असता :!
माझिया मना थोडीशी हिंमत दाखव ना मित्रा
दोघं मिळून तिला विसरून जाऊया :!