Best 350+ Life Shayari in Hindi (2024)
Life Shayari in Hindi :ज़िंदगी एक खूबसूरत और जटिल सफर है, जिसमें खुशियाँ, ग़म, संघर्ष और सफलताएँ, हर एक का अपना महत्व है। यह सफर कभी आसान होता है, तो कभी चुनौतीपूर्ण, लेकिन हर पल हमें कुछ नया सिखाता है। ज़िंदगी की यही खासियत इसे अनमोल बनाती है।
ज़िंदगी पर लिखी गई शायरी दिल से जुड़ी भावनाओं को खूबसूरती से बयां करती है। यह हमारी अनकही बातों को शब्दों में ढालकर ज़िंदगी की जटिलताओं और खूबसूरती को इस तरह प्रस्तुत करती है कि हर दिल को छू जाए। चाहे संघर्षों पर विचार करना हो या खुशियों का जश्न मनाना, ज़िंदगी पर शायरी हमेशा प्रेरणा और सुकून का जरिया बनती है।
Life Shayari in Hindi
जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है :!
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो
हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली:!
ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में:!
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ :!
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ:!
Sad Shayari in Hindi for Life
अगर आंसू निकल आए तो खुद पोंछ लेना
क्योंकि लोग पूछने भी आएंगे तो सौदा करेंगे:!
मैं तो हज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा
सब अपने-अपने चाहने वालों में खो गए :!
मेरी ख्वाइश है की तुम मुझे ऐसे चाहो
जैसे कोई दर्द में सुकून चाहता हो :!
अज़ीज़ इतना ही रक्खो की जी संभल जा.ए
अब इस कदर भी न चाहो कि दम निकल जाए:!
चुभता तो मेरे दिल में भी है बहुत कुछ तीर की तरह
पर फिर भी खामोश हूँ मैं अपनी तकदीर की तरह :!
2 Line Shayari in Hindi on Life
यह दर्द तो मिलना तय ही था
हम रिश्ते जो निभा रहे थे:!
कभी हद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया:!
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है:!
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही:!
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।:!
Happy Life Shayari in Hindi
अपने कर्मो पर विश्वास रखो और खुदा मे आस्था
मुसीबत चाहे जैसी हो निकलेगा जरूर कोई रास्ता :!
अपना वजूद ऐसा बनाओ की कोई,
छोड़ तो सके लेकिन भूल ना सके :!
थोडा सुकून भी तलाशो इस जिन्दगी मे
यहां ख्वाहिशें किसी की कभी खत्म नहीं होती:!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा :!
देखो कितना बदल गया हूं मैं........😒
ठोकरें खा-खा कर अब संभल गया हूं मै।😐:!
Life Shayari in Hindi
Life Shayari in English Hindi
Khuda Kare Zindagi Mein Yeh Makaam Aaye;
Tujhe Bhulne Ki Dua Karun Aur Dua Mein Tera Naam Aaye :!
Tujhe Sochne Se Hi Rooh Ko Sukoon Mil Jaata Hai,
Fir Main Kaise Kah Doon Ki Mera Ishq Bewajah Sa Hai :!
IshQ to humne kiya hi nahi tha
Loggo ne keh keh kar humme AshiQ bna diya :!
le de ke apne paas faqat ik nazar to hai
kyuuñ dekheñ zindagī ko kisī kī nazar se ham:!
dhuup meñ niklo ghaTāoñ meñ nahā kar dekho
zindagī kyā hai kitāboñ ko haTā kar dekho:!
Emotional Shayari in Hindi on Life
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ :!
उसके मासूम से चेहरे के पीछे एक राज निकला
सोचा था प्यार कर लेंगे पर वो धोखेबाज निकला:!
अब मेरी कोई जिंदगी ही नहीं
अब भी तुम मेरी जिंदगी हो क्या:!
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम है:!
अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग जमाने वाला:!
Life Shayari in Hindi
Life Partner Shayari in Hindi
अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है:!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश:!
एक तेरा नाम रहे ज़ुबान पर
जैसे चाँद रहता है आस्मां पर:!
मेरी दुनिया है वह तक
तेरा साथ है जहाँ तक:!
कौनसी बात है तुमने ऐसी जो
मुझे तुम इतने अच्छे लगते हो:!
Gulzar Shayari on Life in Hindi
कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे:!
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं:!
शायर बनना बहुत आसान हैं,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए:!
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है:!
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं:!
2 Line Emotional Shayari in Hindi on Life
कभी ख़ुदपे कभी हालात पे रोना आया,
बैट निकली तो हर बैट पे रोना आया:!
चाह के भी मजबूर है हम,
कैसे बताए उन से दूर है हम:!
कोई इल्जाम रह गया हो तो वह भी लगा दो
पहले से हम बुरे थे ही, अब और बुरा बना दो:!
कभी उम्मीदें उधड़ जाएं तो मेरे पास ले आना,
मैं हौसलों का दर्जी हूं मुफ्त में रफू कर दूंगा:!
Life Shayari in Hindi
किसी ने पूछा मोहब्बत क्या होती है,
जवाब तो नहीं दे पाया मगर याद तुम्हीं आए:!
Life Quotes in Hindi Shayari
किसी से बदला लेने की बजाय,
उसे माफ कर दिल से निकाल देना ही बेहतर है:!
भगवान तब भी आपकी प्रार्थना सुनते हैं,
जब आपके पास उनके सामने कहने के लिए शब्द भी नहीं होते:!
जिन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती ,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है :!
जो कर्म करता है और फल की इच्छा नहीं रखता,
उसकी मदद के लिए भगवान खुद रास्ता बनाते हैं:!
जिंदगी में कामयाबी हाथों की लकीरो से नहीं,
मेहनत के पसीने से मिलती है:!
Single Life Shayari in Hindi
सिंगल जिंदगी एक ऐसी जिंदगी होती है
जिसमें किसी बात की टेंशन नहीं होती:!
जरूरी चीज है क्या माशूका जो सबके पास रहें,
गर्व से बोलिए साहब हम सिंगल ही अच्छे:!
Single life जीना
Life की सबसे अच्छी कला है:!
शेर अपना अकेला ही खुद शिकार करता है,
और मै सिर्फ अपने ऐटिटूड से वार करता हूँ:!
Life Shayari in Hindi
बस Single ही सच बोलते है
Relationship तो झूठ से चलते है:!
Life Motivational Shayari in Hindi
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है:!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती:!
गलती पीठ की तरह होती है ,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं:!
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो:!
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है:!
Life Punjabi Shayari in Hindi
ਚਲਾਕ ਦਿਲਾਂ ਵਾਲੇ ਸਾਡੇ ਉੱਤੇ ਹੱਸਦੇ ਨੇ
ਚੁੱਪ ਰਹਿਨੇ ਆਂ ਤੇ ਲੋਕੀ ਮਾੜਾ ਦੱਸਦੇ ਨੇ🙃:!
ਅੱਖਾਂ ਦਾ ਪਾਣੀ ਤੇ ਦਿਲ ਦੀ ਕਹਾਣੀ..!!
ਹਰ ਕੋਈ ਸਮਝ ਨਹੀਂ ਸਕਦਾ:!
ਮੂੰਹ ਚੋਂ ਨਿਕਲੇ ਬੋਲ ਕਦੇ ਵੀ ਮੁੜਦੇ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੇ
ਦਿਲ ਤੋਂ ਉੱਤਰੇ ਲੋਕ ਦੁਬਾਰਾ ਜੁੜਦੇ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੇ💯:!
ਉੱਪਰੋਂ ਸਾਧ ਤੇ ਵਿੱਚੋਂ ਚੋਰ ਨੇ ਲੋਕੀਂ ।
ਬਾਹਰੋਂ ਕੁੱਝ ਹੋਰ ਤੇ ਅੰਦਰੋਂ ਕੁੱਝ ਹੋਰ ਨੇ ਲੋਕੀਂ :!
ਇਸ਼ਕ ਦੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਸੁਣਦੀਆਂ ਨੇ ਪਿਆਰੀਆਂ,
ਰਾਹਾਂ ਜਦੋਂ ਮੁਸਕਲ ਹੋਵਣ, ਯਾਦਾਂ ਬਣ ਜਾਵਣ ਸਹਾਰੀਆਂ:!
Alone Life Shayari in Hindi
बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु:!
ਯਾਰ ਤਾਂ ਇੱਕ ਹੀ ਕਾਫੀ ਹੁੰਦਾ..!!
ਲੀਰਾਂ ਕੱਠੀਆ ਕਰਕੇ ਕੀ ਕਰਨੀਆਂ:!
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है:!
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते :!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है:!