Love Shayari in Hindi: लव शायरी के हमारे विशेष संग्रह में आपका स्वागत है! अगर आप अपने प्यार की भावनाओं को अच्छे और सरल तरीके से साझा करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं। हमारे संग्रह में छोटे और प्यारे संदेश हैं जो दिखाते हैं कि प्यार कितना खूबसूरत हो सकता है। चाहे आप किसी को मुस्कुराना चाहते हों या उन्हें बताना चाहते हों कि आप कैसा महसूस करते हैं, ये संदेश उसके लिए एकदम सही हैं!
जीवन में प्यार वाकई बहुत ज़रूरी है। अगर लोगों को सिर्फ़ पैसे और मशहूर होने की परवाह है, तो वे शायद कभी खुश न हों। जब कोई अकेलापन महसूस करता है, तो अक्सर वह चाहता है कि उसके पास कोई ख़ास हो जिससे वह प्यार कर सके और जो उसे प्यार करे। लेकिन हर किसी को वह ख़ास प्यार नहीं मिल पाता।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है :!
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं :!
मुझे भेजा था रब ने दुनियां देखने को और मैं एक ही चहरे को तकता रह गया :!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे, कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है :!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए, मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए :!
2 Line Love Shayari in Hindi
जुबान लड़ाना मूर्खी का काम है तुम तो समझदार हो आओ नैन लड़ाए :!
गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है :!
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो गाल आपका हो और किस हमारा हो :!
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो, डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ :!
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है, जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है :!
Heart Touching Love Shayari in Hindi
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है :!
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं :!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है :!
गुस्से की दुकान हो आप पर मेरी जान हो आप। :!
अपना ख्याल रखा करो, बेशक साँस तुम्हारी है पर जान तोह हमारी है। :!
Best Love Shayari in Hindi
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो, मोहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो :!
है इश्क तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर उधर भी होगा :!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा, मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा :!
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है, कहो तो बता दू तुम्हारा नाम :!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं, कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता :!
Love Shayari for Girlfriend in Hindi
जुबान लड़ाना मूर्खी का काम है तुम तो समझदार हो आओ नैन लड़ाए :!
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है :!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है :!
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है, मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है :!
यूं ही नहीं हम आपके लिए तड़पते हैं, आप ही हैं जो हर सांस के साथ मेरे दिल में धड़कते हैं :!
Self Love Shayari in Hindi
खुद को हर हाल में खुश रखना, क्योंकि दुनिया की खुशी पल भर की है :!
हम जरूर आयेंगे दोस्त, जब शिकार का वक्त होगा। मेरे साबर से अभी तुम वाकिफ ही कहां हो, ज़िद पर आ जाऊं तो पलट कर भी न देखूं। अकेले रोना और अकेले रहना, कई बार इंसान को बहुत मजबूत बना देती है। :!
खुद से प्यार करना है सबसे बड़ी पूजा, खुद को अपनाने में ही सच्चा सुख है :!
जितनी भी मुश्किलें आईं, सबका सामना किया, खुद से प्यार कर, हर जख्म को भर लिया :!
आइने में खुद को देख मुस्कुराया मैं, खुद को खुद की मोहब्बत में पाया मैं :!
One Sided Love Shayari in Hindi
जिंदगी में कोई काम पड़े तो याद कर लेना, बिताए पलो के खातिर ही सही, कुछ पल मुझपे बर्बाद कर लेना :!
मिलने बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है, ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा ख़ास होता है :!
मिलने बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है, ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा ख़ास होता है :!
मिलने बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है, ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा ख़ास होता है :!
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया| :!
Funny Love Shayari in Hindi
हम उनके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए है, कल बाप पीटकर गया था आज भाई आए हुए है :!
वो बेवफा तो क्या हुआ मत बुरा कहो उनको तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उनको :!
गिटार सिखा था जिस को पटाने के लिए आज ऑफर आया हैं उसकी शादी में बजाने के लिए :!
तुम्हारी प्यार के लिए हम बरसो इंतज़ार किए और ना जाने उस इंतज़ार में कितनों से प्यार किए :!
हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए :!
Good Morning Love Shayari in Hindi
सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है वो जिंदगी का सबसे खास इंसान होता है :!
वादा किया है तो निभाएंगे सूरज की किरण बनकर चाहत पर आएंगे हम हैं तो जुदाई का गम कैसा तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे :!
मंजिल मिले न मिले ये तो मुक्कदर की बात है, हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है :!
जहां सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है, और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है :
कुछ रिश्ते ऊपर बनते है, कुछ रिश्ते लोग बनाते है, वो लोग बहुत खास होते है जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते है :!
Love Shayari for Husband in Hindi
लड़ते-झगड़ते, नाराज होते कट जाते हैं उनके रास्ते, जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती माफ कर दें हंसते-हंसते :!
कुछ और नहीं चाहिए खुदा से, तुम मिलो हो ये क्या कम है। खुशियों से मेरा दामन भर गया है अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है :!
तेरे बिना जीना मुश्किल है, तू मेरी ज़िन्दगी का सहारा है :!
तुम्हें प्यार जताना नहीं आता और तुम्हारी इसी अदा पे मुझे प्यार आता है. :!
हम नही कहते की हमारा हाल पूछा करो, बस खुद किस हाल में हो इतना बता दिया करो :!
Love Shayari for Wife in Hindi
गोर से देखो तो एक राजदुलारी लगती है, मेरी बीवी मुझको सबसे प्यारी लगती है :!
सुबह उठने के बाद बिस्तर सजा के रखती है, हर रोज मेरी बीवी मेरे लिए खाना बना कर रखती है :!
जीवन के हर दर्द में तुम हो मेरे संग पिया, तुमसे ही सतरंगी दुनिया, तुमसे ही हर रंग पिया :!
मेरी हसरत हो मेरी जरूरत हो, जानेमन तुम दुनिया में सबसे खूबसूरत हो :!
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो, मेरे दिल का अरमान बस तुम हो, जीते है हम बस तुम्हारे सहारे, क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.:!
Love Attitude Shayari in Hindi
खफा होने से पहले मेरी जिंदगी से दफा हो जाना :!
जिन्हे हम जहर लगते हैं वो कौनसा हमे शहद लगते हैं :!
शरीफ इतना रहो, जितनी दुनिया रखे :!
ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के जलने का कारण है :!
शेर हूँ जंगल का, मगर तेरे लिए, एक गुलाब बन जाऊंगा। :!
New Love Shayari in Hindi
फिज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी, मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम :!
ना बंधन है, ना फेरे हैं, एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं :!
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब, मैंने तो बस तुमको देखा है :!
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो, सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो :!
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम, तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम :!
Sister Love Shayari in Hindi
कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है, बिना कहे हर बात को मेरी समझती है :!
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा, अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा, तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना, पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना :!
मां के जैसा अगर कोई प्यार कर सकता है तो वह इस दुनिया में बहन ही हो सकती है :!
बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है, भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है :!
सुन बहन आँखों की चमक कभी कम मत होने देनाजो होता हो हो जाए, तू हंसती आँखों को मत रोने देना :!
Good Night Love Shayari in Hindi
आसमा से ऊंचा कोई नहीं सागर से गहरा कोई नहीं वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे है पर आपसे प्यार कोई नहीं :!
सितारों से रोशन रातें हों,चाँदनी से रंगीन रातें हों, हम तुम साथ हो और हो ढेर सारी बातें :!
मेरे दिल का ख्याल वो रखने लगे हैं अपने लवों पर सवाल वो रखने लगे आने लगे हैं रोज मेरे ख्वावों में दिल के किताब में वो गुलाब रखने लगे हैं :!
चांदनी बिखर गयी है तुम्हारी चाहत में बस रातों का इन्तजार अभी बाकी है मेरे ख्बोंवा में आकर फिर से मुस्कुरा दो हो जाने दो अभी जो प्यार बाकी है :!
तुम्हारी ही चाहत में ये दिन गुजरा है तुम्हारे चाहत की रात अभी बाकी है तुम्हारी नजरों से बस ये नजरें मिली हैं चान्दिनी रात की मुलाकात अभी बाकी है :!
Emotional Love Shayari in Hindi
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम :!
रात भर जागता रहता हु बस रोने नही देती बता देना उसे यादें तेरी सोने नही देती :!
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे, हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे :!
अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ, मैं कई दिनों से यूं ही उदास हूँ :!
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे, उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ :!
Discover the best Gangster Shayari and Status to showcase your attitude. Perfect for WhatsApp, Instagram, and more. Explore bold and fearless shayaris now!
Explore the best Friendship Shayari in hindi to celebrate true bonds. Share these heartfelt shayari with friends make every moment special and memorable!
Explore inspiring motivational shayari to uplift your spirits. Discover powerful verses that ignite passion and resilience in your journey. Read more now!
Discover the best Gangster Shayari and Status to showcase your attitude. Perfect for WhatsApp, Instagram, and more. Explore bold and fearless shayaris now!
Explore the best Friendship Shayari in hindi to celebrate true bonds. Share these heartfelt shayari with friends make every moment special and memorable!
Explore inspiring motivational shayari to uplift your spirits. Discover powerful verses that ignite passion and resilience in your journey. Read more now!
Discover the best Gangster Shayari and Status to showcase your attitude. Perfect for WhatsApp, Instagram, and more. Explore bold and fearless shayaris now!
Explore the best Friendship Shayari in hindi to celebrate true bonds. Share these heartfelt shayari with friends make every moment special and memorable!
Explore inspiring motivational shayari to uplift your spirits. Discover powerful verses that ignite passion and resilience in your journey. Read more now!
Discover the best Gangster Shayari and Status to showcase your attitude. Perfect for WhatsApp, Instagram, and more. Explore bold and fearless shayaris now!
Explore the best Friendship Shayari in hindi to celebrate true bonds. Share these heartfelt shayari with friends make every moment special and memorable!